सिद्ध पौणाहारी वार्षिक संकीर्तन व हिमाचली धाम भंडारा 06 मई को

Loading

चंडीगढ़ /ट्राइसिटी:–4 मई:-बीरबल शर्मा /अश्विनी शर्मा/अनिल शारदा :—हर वर्ष की भांति बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक भडारा और सिद्ध पौणाहारी वार्षिक संकीर्तन उत्सव इस वर्ष 6मई सोमवार को सेक्टर 14 मार्केट ग्राउंड में सांयकाल 6:00 से लेकर रात्रि बाबा जी के आशीर्वाद तक आयोजित किया जाएगा।

आयोजक मंडल द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक संकीर्तन दरबार में हिमाचल के टीवी गायक अमित मित्तू और और गायिका सोनम चौधरी बाबा जी का गुणगान करेंगे। संख्तों को बाबा की पहाड़ी भेंटें गाकर निहाल करेंगे। वार्षिक संकेतन उत्सव और भंडारा के आयोजक मंडल सेमिली जानकारी मुताबिक हर वर्ष होने वाला यह संकीर्तन उत्सव और भंडारा राष्ट्र वह मानव कल्याण सहित सर्वे शांति हेतु आयोजित किया जाता है। संकीर्तन उत्सव और भंडारा का आयोजन स्थल सेक्टर 14 की मार्केट ग्राउंड सेक्टर 11 14 की मुख्य रोड किनारे खुला मैदान में क्रिया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए और समाज की विभिन्न प्रकार से सेवा करने वालों का भी पंचकूला रत्न व शान ऐ- हिमाचली अवार्ड 2024 से सम्मान किया जाएगा। सिद्ध पौणाहारी वार्षिक संकीर्तन उत्सव 2024 का आयोजन हिम एकता वेलफेयर महासंघ द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

281400

+

Visitors