*चंडीगढ़ : 18 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–ऐजुकेटड सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के पूर्व गृह सचिव एवं हरियाणा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामनिवास का आज पीजीआई में देहांत हो गया है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और पीजीआई में दाखिल थे। उनके 1 बेटी व एक बेटा है, दोनों आईआरएस हैं। ज्ञात रहे वर्ष 2007 से 2010 तक वे चंडीगढ़ में गृह सचिव के पद पर कार्यरत रहे*।।