चंडीगढ़ : 19 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–अति महतवपूर्ण संदेश* जहां भी बरसात के कारण आमजन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि हथ्नि कुण्ड बेराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़ें जाने के कारण यमुना जी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिस से युमना के तटवर्ती इलाकों में पानी भरने व जलस्तर बढ़ने कि पुर्ण संभावना है अतः आप सभी से अनुरोध है कि युमना के आसपास के इलाकों में आप और अपने किसी भी सगे संबंधी तथा पालतू जानवरों को यमुना के आसपास ना जाने दे किसी भी आपातकालीन दुर्घटना के दौरान सहयता के लिए तत्काल 100, 1077 या 01122051234 नंबर पर संपर्क करें।
धन्यवाद
जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी
O/o District Magistrate, East Delhi