चंडीगढ़:- 20 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:— उत्तर प्रदेश के गोरक्षनाथ के महामंडलेश्वर योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी का बीमारी के दौरान एम्स अस्पताल में इलाज के चलते देहावसान हो गया। पिता की बीमारी के दौरान यूपी की प्रजा की हितों की हर तरह की लड़ाई लड़ने वाले मुख्यमंत्री योगी अपने पिता के अंतिम दर्शनों से भी वंचित रहे। जबकि उनकी प्रबल मानसिक इच्छा थी के पिता का कुशल क्षेम जाकर खुद पता करें। लेकिन खुद को प्रजा का असली पिता साबित करते हुए ना तो वह अंतिम दर्शन कर सके और ना ही अंतिम संस्कार में जा पाएंगे। योगी आदित्यनाथ अपने राजधर्म और राज कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी और जिम्मेदार रहते हुए बड़ी ही जिम्मेदारी से जवाबदेही से अपना कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी और निडरता से निभाने में आज की सियासत में अपना सानी नहीं रखते हैं।।
दिवंगत आत्मा को अल्फा न्यूज़ इंडिया परिवार हार्दिक शोक संवेदना के साथ अपनी पावन श्रद्धांजलि अर्पित करता है। और शोक संतृप्त परिवार के साथ मार्मिक शोक संवेदनाएं सांझा करता है।।