पंचकूला:- 20 अप्रैल :-हरीश शर्मा /अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–कोरोनावायरस महामारी के चलते पंचकूला में भी लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है! रोज दिहाड़ी कमाकर शाम को परिवार का पेट भरने वाले समाज को दो वक्त की रोटी देने का बीड़ा प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं ने राजनैतिक अदायरों ने खूब अच्छी तरह संभाल रखा है। ऐसे में पंचकूला सेक्टर 15 में कांग्रेस रसोई में हर रोज उनके प्रवक्ता हेमंत किंगर मुताबिक हजारों लोगों का खाना बनता है। और विभिन्न जरूरतमंदों में जाकर बांटा जाता है। लंगर को चलाने में यूं तो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन बिश्नोई और पंचकूला के पूर्व मेयर रविन्द्र रावल खर्चा उठा रहे हैं। लेकिन समाजसेवी प्रवृत्ति के धनी लोगों की ओर से भी खुले दिल से दान की राशि और सूखा राशन आदि लगातार मिल रहा है।
चन्द्रमोहन बिश्नोई ने आज सोशल डिसटेंसिंग व भीड इकट्ठी न हो। सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सभी ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फ़ोन पर बात की। सब कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दी। सब को पुछा कहीं भोजन पहुँचाने में कोई दिक़्क़त आ रही हो तो बताओ।
सभी कार्यकर्ताओं ने चंद्रमोहन से खुल कर बात की। चंद्रमोहन ने कार्यकर्ताओं को खुल कर आदेश दिया जितना खाना माँगोगे मिलेगा शहर मैं कोई भूखा नहीं रहना चाहिए। शहर के हर कोने कोने जा कर देखो ।
रवीन्द्र रावल पूर्व मेयर ने कहा है कि भोजन जहां जहां जा रहा है उसके उपर पुरी नज़र रखी हुई है। भोजन घर जैसा बने इस का पुरा ध्यान रखा गया है कुमारी सेलजा व भाई चन्द्रमोहन से बातचीत कर के ही ईस सारी व्यवस्था को चलाया जा रहा है।
भाई चन्द्रमोहन व रवीन्द्र रावल प्रति दिन आर्थिक सहयोग दे रहै हैं।।