चंडीगढ़: पंचकूला:- 18 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:— रोग दोष कलह क्लेश व्याधि वादी बीमारी महामारी अनेकों 12 समस्याओं और मुसीबतों से भगवान का नाम ही निवारण कर सकता है ऐसा सभी धर्मों में सर्वमान्य एकमत जगजाहिर है। भगवान शंकर शंकर का गुणगान और उनका सार्वभौमिक अस्तित्व सर्वथा और सर्वदा सभी जगह सभी धर्मों में किसी न किसी रूप स्वरूप में स्वीकारा ही गया है। और सभी ने यह भी स्वीकार किया है कि परम शक्ति की भक्ति करने से, उसका ध्यान करने से, सिमरन करने से व उसको आवाज लगाने से वह सब दुखों से बाहर निकाल लेता है। और यही मत और विश्वास आज फिर सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने इष्ट पूज्यों आदि आदि में व्यक्त किया है।
समूचा विश्व आज मौत रूपी महामारी की बाहों में सिमटता जा रहा है। चारों तरफ हाहाकार है। और दुख शोक संताप पश्चाताप का ही साम्राज्य दिखाई दे रहा है। भारत में जहां कण-कण में भगवान के स्वरूप को विद्यमान समझा जाता है। उस देश में भी यह कोरोनावायरस वैश्विक महामारी अपना खूनी पंजा फैलाए हुए है।।
वधावन जागरण मंडल के सर्वे सर्वा और भगवान शिव के अवतार बाबा बालक नाथ जी के अनन्य भक्त बलवीर वधावन को 14 अप्रैल रात्रि को खुद बाबा जी की छटा ने झकझोर दिया और भौतिक जीवन का विनाश करने वाली महामारी के चुंगल से बचने के लिए बाबाजी का गुणगान करने की दिशा दिखाई। भगत बलवीर वधावन जी के मुताबिक रविवार सुबह 11:00 बजे से अपने-अपने घर में बैठकर बाबा जी के आस्थावान उनके भक्तजन सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंस सिस्टम को बहाल रखते हुए परमार्थ हेतु गुणगान करेंगे।। और इस गुणगान बैठक का बाबा जी का प्रसाद बांटने के साथ समापन करेंगे।।
पंचकूला में सेक्टर 11 स्थित सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी के संचालक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने लॉक डाउन की घोषणा के वक्त ही अप्रैल के जेष्ठ रविवार को बाबाजी का मासिक लंगर ना करके सभी भक्तजनों को अपने-अपने घरों से परिजनों के साथ बाबा बालक नाथ जी का ठीक 11:00 बजे से गुणगान, भजन, कीर्तन व भेंटे गाने और बाबा जी की स्तुति करते हुए नृत्य करने की कामना की थी।
बहुत ही शुभ संकेत और शगुन समझा जाए कि बाबा जी के दोनों आस्थावान स्थानों पंचकूला चंडीगढ़ में परमार्थ हेतु एकमत सामूहिक गुणगान का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भगत बलवीर वधावन, वधावन जागरण मंडल हर साल प्रदर्शनी मैदान सेक्टर 34, चंडीगढ़ में बाबा जी का सलाना जागरण और विशाल भंडारा आयोजित करते हैं।जिसमें पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य कई प्रांतों से हजारों की तादाद में बाबा जी के श्रद्धालु आकर हाजिरी भरते हैं।बाबा बालकनाथ जी की भव्य झांकियों का अवलोकन करते हैं। माथा टेकते हैं। और बाबा जी का लंगर छकते हैं।
वहीं, सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी जिसका मुख्यालय सेक्टर 11 पंचकूला स्थित है। पिछले कई सालों से सलाना बाबा बालक नाथ जी का मेला जोगी पौणाहारी दा आयोजित कर रहे हैं। और तभी से हर महीने के जेष्ठ रविवार को बाबा जी का गुणगान करते हैं। बाबा जी का मीठा रोट और लंगर प्रसादी वितरण भी करते हैं।