चंडीगढ़ / रीवा : 14 अक्तूबर : अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति:—*आज विवाह बंधन में बंधेंगी रीवा की राजकुमारी मोहिना, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बनेंगी बहू*
रीवा की राजकुमारी मोहिना उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनेंगी। सतपाल के छोटे बेटे सुयश रावत आज विवाह बंधन में बंधेंगे। मोहिना टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री भी हैं।
सुयश के विवाह समारोह के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है। इस शादी का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न राज्यों से सतपाल महाराज के अनुयायियों के साथ ही विदेशों से भी मेहमान पहुंचे हैं। वधू बनने जा रही मोहिना के राजघराने से जुड़े होने के साथ ही फिल्म जगत से नाता होने के चलते हुए कई सिने कलाकार भी शादी में पहुंचने की उम्मीद है। बताया गया कि शाम को बारात आदि के साथ समारोह की अन्य प्रक्रिया शुरू होंगी।…