चंडीगढ़ ; 6 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-सिख धर्म के प्रवर्त्तक दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविन्द सिंह महाराज ने आज के पावन दिवस के को ही चौपाई साहब का उच्चारण किया था ! समुचे सिख समाज में आज के दिवस के महत्ता को सम्मुख रखते हुए सिख कौम सत्कार से गुरुघर जाकर सतसंग सुन रहे और सेवा करते हुए गुरु घर का लंगर छकते छकाते रहे !