सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह पर पत्नी*
*की हत्या का मुकदमा दर्ज*
लखनऊ: 6 सितंबर : मधुर शर्मा /अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— मृतका अनीता सिंह के वकील चचेरे भाई ने दर्ज कराई आईएएस उमेश प्रताप पर एफआईआर। दर्ज एफआईआर में उमेश प्रताप सिंह पर कई महिलाओं से संबंध और मारपीट का लगाया गया आरोप। 1 सितंबर को आईएएस उमेश की पत्नी की गोली लगने से हुई थी संदिग्ध मौत।
परिवार ने बताया था वारदात को आत्महत्या। चिनहट थाने में सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आई ए एस अफसर लाबी में कानाफूसी का बाजार गर्म है।