*साईकल यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर किशमिश गुरु ने प्रशस्ति-पत्र देकर युवाओं को सम्मानित किया*
वाराणसी : 01 सितंबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:– आज स्थानीय नाटी इमली स्तिथ वैश्य मंडपम मे लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर सपा नेता किशन दीक्षित द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र किशमिश गुरु बतौर मुख्य अतिथि द्वारा समस्त साईकल यात्रियों को प्रशस्ति-पत्र देकर व अंगवस्त्र, माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान किशमिश गुरु ने कहा कि साइकिल यात्रा को साहसिक कार्य बताते हुए वाराणसी जिला के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
⚡क्लाउन टाइम्स ” साभार।।