⚡वाराणसी : 02 अगस्त :अलफा न्यूज इंडिया डेस्क:— भोले की नगरी में विराजे लाल बाग के राजा। शिव की नगरी काशी में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। सबसे खास बात तो ये हैं कि बाबा की नगरी में इन दिनों लाल बाग़ के राजा के प्रति मूर्ति को स्थापित किया गया है। ताकि जो मुंबई नहीं जा पा रहे है उन्हें गणेश उत्सव का आनंद यही मिल सके। काशी का मराठा समाज इन दिनों गणेश उत्सव के रंग में पूरी तरह से रंगा हुआ है। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति लगातार 12 वर्षो से हर साल चौक थाना स्थित आसभैरो अग्रवाल भवन में लाल बाग़ के राजा की प्रति मूर्ति की स्थापना कर गणपति की अराधना शुरू किया गया। बड़े ही धूम-धाम से यहां मराठा समाज एकत्र होकर मराठा वेश भूषा और मराठा परम्परा से गणपति का पूजन अर्चन करते हैं।
⚡सोमवार को शिवभक्त काशी-विश्वनाथ मंदिर के सीओ विशाल सिंह ने गणपति का महाआरती की। समिति के संरक्षक संतोष पाटिल, अध्यक्ष सुभाष पाटिल, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
⚡क्लाउन टाइम्स “साभार