चंडीगढ़ : 28 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–आज डडू माजरा कॉलोनी में 4:00 बजे के करीब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मकान नंबर 1716 पर हमला कर दिया यह लोग हथियारों से लैस थे सभी ने तलवारे डंडे ले रखे थे जिस घर में हमला हुआ उस घर में राम सिंह नामक एक आदमी रहता है जो कि सरकारी मुलाजिम है जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं उन्होंने बताया कि यह लोग कम उम्र के लड़के थे जिन्होंने हाथ में नंगी तलवारें पड़ी हुई थी और उनके घर पर जबरदस्त पत्थराव व इंटे बरसानी शुरू कर दी डंडों से तलवारों से उनके गेट को भी तोड़ की कोशिश की घर के सारे शीशे टूट गए हैं जब उन्होंने इसकी आवाज उठाई तो वह सभी लोग हवा में नंगी तलवारों को लहराते हुए वहां से भाग गए । मौके पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और उन्होंने एक एप्लीकेशन लिख कर इन लोगों के खिलाफ थाना मलोया को भी इतना दे दी है
इस मोहल्ले के सभी लोग सहमे हुए हैं और उन्होंने कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द इन लोगों पर कार्रवाई करें।