शराबी युवक ने अपने दांतों से चबाकर सांप के किये टुकड़े-टुकड़े
चंडीगढ़ /एटा : 28 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक बड़ा ही अजीब किस्म का मामला सामने आया है, यहां एक शराबी युवक ने एक जहरीले सांप को काट लिया जिससे सांप की मौत हो गई|
पूरा मामला …..
दरअसल शराबी युवक कहीं बैठा हुआ था जहां एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया| वहीँ सांप के डसने पर युवक को इतना गुस्सा आ गया कि उसने सांप को हाथों में पकड़ कर अपने दांतों से चबाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई|उधर सांप के टुकड़े करने के बाद युवक अपने घर पंहुचा जहां वह बेहोश हो गया, युवक के परिजन उसे इस हालत में देख घबरा गए|वहीँ परिजनों को यह नहीं पता था कि युवक को सांप ने काटा है और वह भी उस सांप को अपने मुँह से काटकर आया है|
उधर जब किसी के माध्यम से इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह तुरंत युवक को जिला अस्पताल में ले गए|जहां युवक की हालत को गंभीर देख यहां के डॉक्टरों ने किसी दूसरे बड़े हॉस्पिटल में रेफर कर दिया!!
फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है|मृत साांप का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है|साभार अप्र।।।