अयोध्या जी में अतिशीघ्र ही बनेगा भव्य श्रीराम मंदिर:— विश्व हिन्दू परिष

Loading

 

  1. चंडीगढ़ /अयोध्या : 27 म ई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—-विश्व_हिंदू_परिषद के अंतर्राष्ट्रीय_कार्याध्यक्ष #आलोक_जी ने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए व विपक्ष द्वारा हिंदुओं के विभिन्न मुद्दों को चुनाव के दौरान महत्ता दी गई। उन्होंने कहा कि हिंदू हित व हिंदुओं से जुड़े हुए मुद्दों को ध्यान रखकर लड़े गए इन चुनावों के परिणाम से विश्व हिंदू परिषद को संतोष है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान किसी भी राजनीतिक दल ने हिंदू हितों को चोट नहीं पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को देश में बहुसंख्यक समाज का सम्मान करने को लेकर समझ में आने लग गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय विश्व हिंदू परिषद रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने को लेकर आने वाली बाधाएं दूर होने की उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा बनने वाली भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर कदम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद धारा 370 व 35(ए) को खत्म करने की भी उम्मीद रखती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इन कदमों से राष्ट्रीय एकता व अखंडता का भाव देशभर में मजबूत होगा। उन्होंने कहा रामजन्मभूमि के मामले को लेकर दो जगह पर काम हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिडिएशन को लेकर हमारी सहमति नहीं बन पाई थी। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्षों के साथ वार्ता का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। विहिप मिडिएशन को लेकर हमेशा सकारात्मक सोच से प्रत्यनशील है। आलोक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के मत अनुसार दो बातें नेगोशिएबल नहीं है। जिसमें रामजन्म भूमि पर राम मंदिर और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में किसी और मस्जिद का निर्माण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन दो मुद्दों को स्थिर

रखते हुए अगर कोई मार्ग निकलता है तो विश्व हिंदू परिषद विचार के साथ सहयोग भी देगी। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर 19-20 जून को हरिद्वार में होने वाली धर्मसंसद में संतों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगी। इस अवसर पर वर्गाधिकारी व दिल्ली प्रांत के कार्याध्यक्ष वागीश,विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश जी प्रांत सेवा प्रमुख एवं मंडी विभाग कार्याध्यक्ष रमेश परमार,प्रांत कार्याध्यक्ष लेखराज राणा,प्रांत समन्वयक शमशेर ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री निरज दुनोरीरा,प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।।। साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148110

+

Visitors