नई दिल्ली ःः4 मई ःः अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—
दिल्ली में एक रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस वक्त लाल टी शर्ट पहने नौजवान ने गाड़ी पर चढ कर झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद कर डाला जब वह भारी भीड़ का हाथ हिला कर अभिवादन कबूल फरमाने में मशगूल थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया है. केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स लपक आया गाड़ी पर चढा व उसने सीएम केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया.ये इतनी मुस्तैदी से घटा कि कोई भी कुछ भी सोच समझ ही नहीं पाया। युवक को गिरफ्तार किया गया है। ये उक्त युवक ने किस पार्टी नेता के इशारे से अंजाम दिया ये सीबीआई जांच की मांग बन गया है। साफ सुथरी राजनीति चाहने वालों की मांग है कि अपराधी को कानूनन सख्त सजा दी जाये। यह केजरीवाल के साथ पहले भी घट चुका है। तभी क्विक एक्शन लिया होता तो शायद आज कानून के रखवालौं पर पब्लिक थू थू न करती।।