उन्नाव में शव यात्रा के दौरान हिंसक हुआ खाकी वर्दी धारी उन्नाव: 4 मई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—
उन्नाव पुलिस की गुंडई का वीडियो वायरल आला अफसरों की करवा रहे किरकिरी से पुलिस अमला सकते में आ गया है।
शव ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को
बक्सर चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश दीक्षित ने जमकर पिटा और जी भर के खरी खोटी सुना कर भी शर्मसार करने में भी नहीं कोई कोताही बरती। वर्दी का दुरुपयोग यहीं नहीं थमा चौकी प्रभारी ने
वहीं लगभग एक दर्जन बाइक की चाबी अपने हवाले कर तोड़फोड़ मचाई।
बक्सर थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी मंदिर के पास का मामला पुलिस अधिकारियों के ही रुतबे पर बट्टा लगा रहा है।
उन्नाव पुलिस की जन हितैषी छवि को ऐसे बेलगाम पुलिस कर्मचारी धब्बा लगाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर ऐसे हिंसक घटनाओं के जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही अम्ल में लाने पर विचार किया जाएगा। अल्फा न्यूज इंडिया ऐसे दुर्व्यवहार की भर्त्सना करता है।।