सेक्टर 126 निज्जर चौक मुसीबतों ने किया ब्लॉक

Loading

मोहाली 22.06.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—–भारतीय एकता मंच ने सेक्टर 126 निज्जर रोड की दयनीय हालत पर पर सवाल उठाते हुये समाधान की मांग की है. निज्जर रोड सेक्टर 126 खरड़ की हालत इस समय बहुत खराब है स्टोर्म लाइन डालने के बाद और इसकी हालत और भी खराब हो गई है । जगह-जगह खढढे है जिन पर वाहन चलाने पर दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहती है । बरसात में यह रोड पानी के ठहराव के कारण और भी खराब हो जाती है । आने वाली बरसात मे इस रोड से निकलना और भी मुश्किल भरा हो जाएगा । यहां पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जब बरसात होती है तो सड़क के ऊपर पानी आ जाता है और नीचे एक-एक फीट के गड्ढे हैं जो दिखाई नहीं देती है. जब कोई बड़ा हादसा होता. तो प्रशासन जगेगा तो अधिकारियों से निवेदन है कि इसको बरसात से पहले पहले ठीक कराया जाए. ताकि कोई हादसा ना हो. किसी की जान ना जाए. भारतीय एकता मंच के नरेंद्र जैतक संस्थापक अध्यक्ष, पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी- कम-को-कन्वीनर और प्रधान सुनीता ठाकुर ने प्रशासन से यह आग्रह किया है कि इस सड़क को जल्दी से ठीक करवाया जाए। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके। सम्बन्धित अधिकारियो से प्रार्थना है इस विषय मे गम्भीरतापूर्वक विचार कर इस रोड को जल्द से जल्द ठीक करवाने की कृपा करे ।नरेन्द्र जैतक कन्वेनर, पुनीत महाजन महासचिव, सुनीता ठाकुर प्रधान आदि ने मौके का दौरा भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

366456

+

Visitors