पौणाहारी दूधाधारी दूसरे सालाना ” मेला जोगी पौणाहारी दा ” में होंगे मुख्यातिथि

Loading

चंडीगढ़ ; 27 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ; आगामी 5 मई को पंचकूला  स्थित सेक्टर 11 बूथ मार्किट की पार्किंग ग्राउंड में बाबा बालक नाथ जी महाराज जी का दूसरा भव्य विशाल ” मेला जोगी पौणाहारी  दा ”  का बड़े स्तर पर आयोजन किये जाने संबंधी  जानकारी सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवादल ट्राइसिटी केचेयरमें विक्रांत शर्मा पत्रकार ने उपलब्ध करवाते हुए बताया कि उक्त मेला जोगी पौणाहारी दा में बतौर मुख्यातिथि बाबा बालक नाथ जी खुद होंगे ! और विशेष अतिथिगण बाबा जी के प्रमुख भक्त सेवादार व् संत समाज होगा ! मेले की पवित्र ज्योति ठीक साढ़े पांच बजे सांय आयोजन स्थल पर प्रज्वलित की जाएगी ! मेले का विशेष आकर्षण खुद बाबा दूधाधारी जी का आगमन होगा जो सब आस्थावाओं के निर्मल चित में होगा ! हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक और धार्मिक टीवी गायक पंडित अंकुश शर्मा बाबा कलाधारी जी का गुणगान करेंगे ! जागर प्राचीन कीर्तन पार्टी कैंबवाला सहित जोगी पौणाहारी संकीर्तन मंडली सेक्टर 11 पंचकूला भी बाबा भोले जी के अवतार बालकनाथ जी की स्तुति भजन कीर्तन करेंगे ! यही नहीं मेले में पहली बार नौ नाथों के इक मंच पर आत्मनिरमल करने वाले  दर्शन होंगे ! नौ नाथों में इस मर्तबा जगतगुरु पंचानंद गिरी जी , महात्मा बुधनाथ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 31 चंडीगढ़ महंत छोटू नाथ श्री गुरु गोरखनाथ एवंम सिद्ध हनुमान मंदिर सेक्टर 19 चंडीगढ़ , स्वामी सम्पूर्णानन्द जी सचिव अग्नि अखाडा संस्थापक विश्व परमार्थ फाउंडेशन , महामंडलेश्वर सिद्ध योगी अशोकनाथ  गिरी जी श्री पंचदशंन जूना अखाडा  , बगलापीठाधीष्वर स्वामी विश्वमित्रानन्द गिरी मोरनी वाले सहित नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज व् ज्योर्तिमठ  बद्रिकाश्रम हिमालय, श्री गुरदयाल पंजाला  प्रधान  श्री  सिद्ध  बाबा बालकनाथ सर्व साँझा सेवा मंडल चंडीगढ़ आदि महान धर्म विभूतियाँ  मंचासीन होंगी ! अनेकों प्रकार के साधु संत भी उक्त धर्म समाज का अवयव बनेंगे !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99401

+

Visitors