देव उठावनी एकादशी के अवसर पर मां तुलसी भगवान शालिग्राम परिणय बंधन महोत्सव सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़ 2 नवंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा/रक्षत शर्मा /अनिल शारदा/ हरीश शर्मा—- स्थानीय श्री सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर 11 बी में पतिव्रता नारी तुलसी मां विवाह महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।पण्डित महादेव प्रसाद तथा पंडित सिद्धनाथ जी ने श्री शालग्राम जी तथा तुलसी महारानी का बहुत ही सुन्दर श्रृंगार किया। जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया। वर पक्ष की तरफ से श्रीमति अर्चना अग्रवाल, अशीना तथा अनुष्का अग्रवाल ने भाग लिया। वधु पक्ष की तरफ से श्रीमती राममूर्ति बंसल, पायल गुप्ता तथा सविता गर्ग ने भाग लिया। देव उठावनी एकादशी होने की वजह से वर्त वाले प्रसाद का भोग लगाया गया। प्रसाद लगाने का सौभाग्य रजनीश सिंगला, कुसुम सिंगला तथा गौरीश सिंगला को प्राप्त हुआ। शालिग्राम जी की भव्य बारात शोभायात्रा ने सैक्टर 11 ए की परिक्रमा करने के पश्चात् मन्दिर में प्रवेश किया। मन्दिर के मुख्य द्वार पर फीता काटने की व मिलनी की परम्परा निभाई की गई। पूरे विधि विधान से सालिग्राम जी तथा तुलसी महारानी का विवाह सम्पन्न हुआ। हवन यज्ञ के सम्मुख परिणय सूत्र में बंध जाने हेतु फेरे लिए गए। सात वचन वर द्वारा वधु हेतु करवाए गए। छंद वर वधू पक्ष ने बखूबी प्रश्नोत्तरी में सुनाए। अल्फा न्यूज़ इंडिया, सहित मीडिया जंक्शन और क्रेज़ी न्यूज़ ने भी देव उठानी एकादशी व तुलसी व शालिग्राम विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दीं।। बहुत बड़ी संख्या में शालिग्राम व तुलसी भक्तों ने विवाह महोत्सव में भाग लिया। श्रीमति राम मूर्ति बंसल महिला प्रधान, पायल गुप्ता प्रबंधक तथा महिला मण्डली ने बहुत ही सुन्दर भजन सुनाए और भगवान् का संकीर्तन किया। तत्पश्चात बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने व्रत वाले प्रशादम (भंडारे) में प्रसाद ग्रहण किया। भूपिंदर नय्यर, संरक्षक, ईश्वर चन्द बंसल, चेयरमैन, पंकज कश्यप ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग दिया। भक्त अरुणेश अग्रवाल, अध्यक्ष ने सभी पधारे भक्तों का स्वागत किया और उनको श्री तुलसी विवाह महोत्सव की बधाई दी। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने भी देव उठानी एकादशी व तुलसी वह शालिग्राम विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दीं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

505201

+

Visitors