
चंडीगढ़ 23.6.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्मलीन
श्री सद्गुरू देव श्री 108 मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 38वीं पुण्य बरसी पर त्रिदिवसीय समारोह साधु आश्रम सेक्टर 23डी में श्री महावीर मंदिर मुनि सभा रजि द्वारा आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी हरीश शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि ब्रह्मलीन श्री सद्गुरू 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 38वीं पुण्य बरसी पर त्रिदिवसीय समारोह 22, जून 2025 दिन रविवार आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चौदस से बड़ी धूमधाम से शुभारंभ किया गया। द्वितीय दिवस सोमवार को वृंदावन से श्री हरि ने अपनी मधुर वाणी से भगवान की भक्ति व भक्त की महिमा को वैज्ञानिक तथ्यों पर रखते हुए कथाओं व भजनों से बड़ी ही सरल व सहजता से गाकर श्रोताओं के मन को लुभाया। अपनी अमृतमय वाणी से भगवान की कथाओं के आधार पर आज के संदर्भ पर संबंधित विषयों पर सायं 5:०० से 08:०० बजे तक अपने प्रवचनों से भक्तों को ज्ञान गंगा से ओतप्रोत किया।
श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर 23 डी में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी व हवन के बाद महात्माओं द्वारा सत्संगतियाँ जाएगा। पंडित दीपराम भारद्वाज ने बताया कि दोपहर के बाद आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन वस्त्र, फल व दक्षिणा जलपान व भोजन करवाकर विधा किया जाएगा। मुनि सभा के उपाध्यक्ष ओपी पाहवा व महासचिव एसआर कश्यप ने बताया कि संत महात्माओं के बाद लोगों के लिए विशाल अन्नपूर्णा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।