बेटी अवनीत कौर जीओ स्वस्थ शिक्षित परोपकारी संयमी जीवन — आरके विक्रमा शर्मा
चंडीगढ़ 24-06-2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत —– बेटियां दो परिवारों की पतवार होती हैं। दो-दो कुटुंबों को जीवन आधार देती हैं। बेटियां बेमोल हीरा होती हैं। धर्म और समाज सेवक पंडित रामकृष्ण शर्मा पंचकूला वाले जी का यह वाक्य विचार बहुत उत्तम है कि बेटे भाग्य से मिलते हैं। तो बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं। जिस घर आंगन में बेटी खेलती है, किलकारियां मारती है। वहां वैभव लक्ष्मी मां सरस्वती मां दुर्गा जी का स्थाई वास होता है। ऐसे ही सेक्टर 47 के निवासी मनिंदर पाल सिंह और उनकी धर्मपत्नी राजनदीप कौर के घर आंगन में 24 जून 2014 को अवनीत कौर बच्ची ने पहली किलकारी मारी थी। तब से लेकर आज तक घर आंगन में धन-धान्य, वैभव, यश व कीर्ति, परमार्थ सब विद्यमान है। आज उसके जन्म वर्ष गांठ पर अल्फा न्यूज़ इंडिया तह दिल से आशीर्वाद देते हुए उसके मंगलमय परोपकारी और सुखद खुशहाल शिक्षित जीवन की मंगल कामना करता है। भारतीय एकता मंच के फाउंडर कम कन्वीनर नरेंद्र जैतक और को कन्वीनर कम जनरल सेक्रेटरी पुनीत महाजन सहित हिमाचली एकता मंच के कर्णधार युवा दूरदर्शी परोपकारी समाज सेवक संजीव मेहता ने बिटिया को अपना स्नेह भरा आशीर्वाद दिया है। मनिंदर पाल सिंह का परिवार एक समाजसेवी व परोपकारी और धर्म कर्म देशभक्ति इस परिवार की अपनी खासियत है। बेटी के उज्जवल भविष्य की पुनः मंगल कामना करते हैं।।।
