
चंडीगढ़ पटना 11 मार्च 20 25 अनिल शारदा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति– आज का दिन खाकी वर्दी के लिए रिश्वतखोरी भ्रष्टाचारी और जानी नुकसान के नाम रहा। पंजाब में ज़िला कपूरथला में ऐ एस आई 3500 रुपए रिश्वत लेते हुए रेड हेंडड धरा गया। चंडीगढ़ में शेर सिंह ऐएसआई रिश्वतखोरी करते हुए दबोचा गया। पटना के बगहा में भी एसआई को रिश्वतखोरी करते गिरफ्तार किया। चंडीगढ़ पुलिस की सीआईडी में तैनात लेडी कांस्टेबल सपना एक कार में मृत पाई गई।
पटना के बगहा के 10 हजार रुपए के साथ टीम ने एक एसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। SIओमप्रकाश गौतम भैरोगंज थाना में तैनात था। निगरानीअन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, एसआई ओमप्रकाश गौतम किसी मामले में राहत दिलाने के एवज में पीड़ित पक्ष से 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते निगरानी टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और जाल बिछाकर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।