चंडीगढ़ मोहाली 12.03.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा —–ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को हेलमेट न पहनने पर जारी चालान पर खूब होहल्ला हो रहा है. शिकायत पर जांच शुरू हुई. मोहाली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक गलत चालान का मामला सामने आया है। ट्रैफिक चालान नंबर PB4281103250311055964 कार नंबर CH01BZ5077 के मालिक विकास सैनी के नाम पर जारी किया. जिसमें आरोप था कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना। चालान में चावला चौक, मोटर लेन-1 को घटना स्थल बताया। हालांकि, विकास सैनी के पिता जी.एस. सैनी ने उपभोक्ता संघ चंडीगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी एन.के. झिंगन के माध्यम से इस चालान को चुनौती दी। उन्होंने तर्क दिया कि चालान कार के लिए जारी किया गया. जबकि हेलमेट पहनने का नियम केवल दोपहिया वाहनों पर लागू होता है। संबंधित कार पिछले एक साल से हरियाणा के गांव डेरा खेड़ा, कल्याण नगर, थानेसर, बागड़ी पार्ट, 136118 में पार्क थी. क्योंकि मालिक की इंदौर में केंद्र सरकार के कार्यालय में नियुक्ति हो चुकी थी। चालान में दी गई तस्वीर की जांच करने पर सामने आया कि जिस वाहन का चालान होना था. वह एक स्कूटर था, जिसकी नंबर प्लेट CH01BZ5977 थी, न कि CH01BZ5077. इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एन.के. झिंगन ने एसएसपी ट्रैफिक मोहाली और डीएसपी ट्रैफिक मोहाली को पत्र लिखा है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए चालान को रद्द करने और दोषी कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे शिकायत की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
……