आज भगवान् श्री कृष्णा और बलराम का स्मरण और सिमरन करें– पंडित राजीव कृष्ण शर्मा

Loading

चंडीगढ़ 13 मार्च 20 25 आर विक्रम शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा –आपका एक-एक श्वास और एक-एक क्षण बहुमूल्य है ., भौतिक जीवन जीने के लिए भौतिक क्रियाकलाप जरूरी हैं। लेकिन भगवान का श्री आशीर्वाद प्रसाद रूप में मिल जाए। तो जीवन जीने की विधा ही बहुत सरल सहज और सौम्यता से भरी है। श्री भागवत कथा व्यास ज्योतिष आचार्य पडित🌞 भागवत कथा वस~ आ पंडित राजीव कृष्ण शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया के लाखों सुधी पाठकों वह अन्य समाज के कल्याण के लिए आज के दिनके दिन को कैसे सरल सहज सरस उपायों से जिएं की जानकारी देते हुए बता रहे हैं कि सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार

हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅आज – 13 मार्च 2025**⛅दिन – गुरुवार**⛅विक्रम संवत् – 2081**⛅अयन – उत्तरायण**⛅ऋतु – बसन्त**⛅मास – फाल्गुन**⛅पक्ष – शुक्ल**⛅तिथि – चतुर्दशी सुबह 10:35 तक तत्पश्चात पूर्णिमा**⛅नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 06:19 मार्च 14 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी* *⛅योग- धृति दोपहर 01:03 तक तत्पश्चात शूल**⛅राहुकाल- दोपहर 02:19 से दोपहर 03:49 तक* *⛅सूर्योदय – 06:54**⛅सूर्यास्त – 06:44**⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में**⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:14 से प्रातः 06:02 तक,**⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:25 से दोपहर 01:13 तक**⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25  मार्च 14 से रात्रि 01:13 मार्च 14 तक**⛅व्रत पर्व विवरण – होलिका दहन, हुताशनी पूर्णिमा, अट्टूकल पोंगल**⛅ विशेष –  चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)**🔹होलाष्टक🔹**🔸होलाष्टक फाल्गुन मास के अष्टमी से शुरू होता है पूनम दिन होलिका दहन के साथ समाप्त होती है ।**🔸होलाष्टक से ले कर पूनम तक हिरण्यकश्यप ने भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए कई यातनाएं दिया था । आठवां दिन हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका की मदद ली थी । होलिका को यह वरदान था कि वह अग्नि में नहीं जलेगी, ऐसे में होलिका भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई । लेकिन भगवान विष्णु के आशीर्वाद से प्रह्लाद को अग्नि जला नहीं सकी, बल्कि होलिका इस अग्नि में जलकर भस्म हुई । यह सारी घटना उन्हीं आठ दिनों में हुई थी । जिन्हें होलाष्टक के नाम से जाना जाता है ।**🔸इस आठ दिनों की अवधि को अशुभ माना जाता है । इस अवधि में किसी भी शुभ कार्य के लिए वर्जित माना जाता है ।**🔹होलाष्टक में वर्जित कार्य :🔹**1. विवाह करना ।**2. वाहन खरीदना ।**3. घर खरीदना ।**4. भूमि पूजन ।**5. गृहप्रवेश ।**6. 16 संस्कार ।**7. यज्ञ, हवन या होम ।**8. नया व्यापार शुरु करना ।**9. नए वस्त्र या कोई वस्तु खरीदना ।**10. यात्रा करना ।**🔸होलाष्टक के वक्त लोगों को सदाचार और संयम का पालन करना चाहिए । इसके अलावा इन दिनों में भगवान को याद करके मंत्र जप, साधना और आध्यात्मिक कार्य करना चाहिए । इस समय के अवधि साधना और सिद्धि के लिए काफी अनुकूल माना गया है ।**🌞आज भागवतकथा व्यास प. राजीव कृष्ण शर्मा आपको सस्ते से सस्ता उपाय का भगवान श्री कृष्ण महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। इससे माँ अन्नपूर्णा प्रसन्न होकर आपके अन्न और ‘ भंडारों को भरेंगी। कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा प्रतिदिन बहुत सरल उपाय आपको आपके प्रतिदिन को सुखद सो हार्दिक बनाने के लिए आप सब तक अल्फा न्यूज़ इडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं।। पंडित राजीव कृष्ण शर्मा के अनुसार आज भगवान बलराम और भगवान श्रीकृष्ण को स्मरण करें। और महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जब करें और श्रवण करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

245592

+

Visitors