हिन्द पाक के न्याय मूर्ति इक मंच पर,चर्चा विभिन्न विषयों पर

Loading

हिन्द पाक के न्याय मूर्ति इक मंच पर,चर्चा विभिन्न विषयों पर  
चंडीगढ़ ; सितम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—हिंदुस्तान की पाक जमीं पर पाकिस्तान स्थित लाहौर हाईकोर्ट के जसिटस मुहम्मद अनवारुल हक, एचएमजे मुहम्मद फारूक इरफ़ान खान  और एचएमजे सईद शाहबाज अली रिजवी जज का पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुले दिल से वेलकम किया ! स्थानीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के एचएमजे सूर्यकांत एचएमजे महेश ग्रोवर जजों ने मेहमान  जजों के साथ बार एसोसिएशन विजिट किया और मेंबर्स को एड्रेस भी किया ! 
प्रेजीडेंट हरप्रीत सिंह बरार वाइस प्रेजीडेंट जगजोत सिंह लाली सेक्रेटरी सुरिंदरपाल सिंह टिन्ना ट्रेजरर भूपिंदरवीर सिंह रन्धावा ने पाकिस्तान से आये लाहौर हाईकोर्ट  से आये मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया ! 
          लाहौर हाईकोर्ट के जजों ने कहा कि कई मुद्दों में दोनों देशों के विधानों के फर्कों और कई केसों में समानता पर  भी बात की ! उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों मुलखों के कानूनों  की बानगी समान ही है ! ऑनर किलिंग पर दोनों मुलखों के न्यायप्रज्ञों ने खुलकर चर्चा की ! सुरिंदरपाल सिंह टिन्ना ऑनरेरी सेक्रेटरी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ ने सबका तहदिल से शिरकत के लिए शुक्रिया अदा किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99384

+

Visitors