तीसरा लॉ कन्वोकेशन कल सीनियर मोस्ट जज हैं चीफ गेस्ट

Loading

 

चंडीगढ़ ; 30 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान /करणशर्मा ;—–सिटी ब्यूटीफुल स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में लॉ कंवोकेश का धूमधाम से आयोजन किये जाने की जानकारी पीयू पब्लिक रिलेशन्स  डायरेक्टर डॉ पुनिया विनीत ने  उपलब्ध करवाई है ! डॉ पुनिया के मुताबिक लॉ विभाग की तीसरी कन्वोकेशन का श्रीगणेश सवेरे शनिवार को दस बजे से होगा ! कन्वोकेशन का आयोजन जिम्नेजियम सभागार में होगा ! और सुप्रीम कोर्ट के  सीनियर मोस्ट  जज [चीफ जस्टिस  ऑफ़ इंडिया के बाद सीनियर मोस्ट ] और पीयू अलुमनुस जस्टिस जगदीश सिंह खेहर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे ! जस्टिस खेहर कन्वोकेशन में कन्वोकेशन एड्रेस भी करेंगे ! पीयू के लॉ विभाग ने कन्वोकेशन से सबंधित तमाम तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है ! जस्टिस खेहर ही मेहर चंद महाजन मेमोरियल लेक्चर भी करेंगे ! लॉ कन्वोकेशन के तीसरे शानदार कन्वोकेशन में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस एस जे  वजीफदार गेस्ट ऑफ़ ऑनर के नाते शिरकत करेंगे ! उक्त कन्वोकेशन का  डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ पीयू और यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज [यू आइएलएस ] पीयू कैम्पस सांझे तौर पर आयोजन करेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102915

+

Visitors