चंडीगढ़ 07 जनवरी 2025 आरके विक्रम शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —सोमवार सुबह 7 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया। शहर का दिल कह जाने वाले सेक्टर-17 में एक बहुमंजिला बिल्डिंग गिर गई। राहत की बात ये रही कि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त बिल्डिंग पूरी तरह से खाली थी और आसपास भी किसी की मौजूदगी नहीं थी। जिससे बड़ा बचाव हो गया। फिलहाल, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन दल आननफानन में मौके पर पहुंचा और आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।