चंडीगढ़-07-01-2025–आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —मंदिरों में ऐसा क्यों हो रहा है* ?*जब से हिंदू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करवाने की मुहिम तेज हुई है, तब से मंदिरों में देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित होना और चोरियां क्यों बढ़ गई है ? इसका कोई जवाब दे सकता है, ऐसा क्यों हो रहा है* ?*महंत मनोज शर्मा -9855042583* को स्पष्ट साफ सर्वमान्य जवाब चाहिए। आज तक कांग्रेस पार्टी और अन्य राजनीतिक दल यह जवाब तक नहीं दे पाए हैं कि गुरुद्वारों चर्चाओं और मस्जिदों को हिंदुओं के मंदिरों की तरह सरकारी दायरे में लाया क्यों नहीं गया।।यह कैसी किस की साज़िश है???? यह तो शुक्रिया है अरविंद केजरीवाल का जिसने दिल्ली में रोहिंग्या मुस्लमान मौलवियों की तरह हिंदू पंडितों और सिख पाठियों ज्ञानियों को भी सम्मान राशि 18 हजार रुपए देने की सराहनीय घोषणा चुनाव से पहले ही कर दी है। लेकिन केजरीवाल ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ज्ञानियों को पंडितों को दी जाने वाली सम्मान राशि 18 हजार रुपए फंड कहां से आएगा।
