शिमला : 1 अक्टूबर ; रेखा ठाकुर : अखिल भारत नेपाली एकता समाज कुल्लू नगर समिति का प्रतिनिधि मण्डल श्री ठाकुर सिंह भरमौरी वन एवं मत्स्य मंत्री हिमाचल प्रदेश से राज्य सचिवालय में औपचारिक भेंट की । प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी समस्याओं के बारे इस अवसर पर वन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं से मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को अवगत करवाया गया है ! तथा राजा जी से मिलने पर उनकी समस्याओं का समुचित समाधान किये जाने सम्बन्धी उन्हें आश्वासन भी दिया है ! उनकी समस्याओं को बुनियादी जरूरत मुताबिक औपचारिकताएं पूर्ण कर सुलझाया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल में साईलालामा प्रधान, पब्लिसिटी सचिव, बैकुण्ठ रिमाल कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्य शामिल थे।