हवन में आहुतियां डालकर कर श्रीरामलीला का किया श्रीगणेश

Loading


चड़ीगढ़ ; 1 अक्टूबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया : मनीमाजरा में  दि नैशनल ए डी क्लब (रजि) मनीमाजरा की ओर से  श्री रामलीला का आज क्लब के सदस्यो ने हवन में आहुति डालकर श्रीगणेश किया ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान प्रेम डावरा ने बताया कि आज रामलीला मे  रावण, नन्दी और रावण वेदवती का दृश्य अभिनीत किया जाएगा ! उक्त  समारोह का विधिवत उदघाटन सरदार सेवा सिंह जौहल (डायरैक्टर चण्डीगड़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक) ने किया !  हवन मे क्लब के सदस्य बलविंदर बीके,नरेश जस्सल,गुलशन बागरा, मिकी,संजय कुमार,जसवंत,पवन पूरी,विकास कुमार,नीरज,चमन लाल,परमजीत सिंह,दविंदर शर्मा,नंदू,मोनू,सुखविंदर कुमार,मनु,ईश्वर गर्ग,रामनिवास,गुरमीत मान,विजय कुमार,विक्की गुप्ता,हीरा महरा,नवदीप कंबोज,विशाल,इंदरजीत,जसबीर जस्सी,भारत भूषण,गुरविंदर,रोहित,हनी शर्मा, सुखचैन सिंह,सुरेश शर्मा और ऑल इंडिया  श्री परशुराम महादल  के राष्ट्रीय उपप्रधान पंडित मनोज शर्मा ने भी हवन मे आहुति डालीं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99389

+

Visitors