शहीदों की क़ुरबानी का बदला लेने पर बांटी मिठाई

Loading

चड़ीगढ़ /मनीमाजरा :1 अक्टूबर ; एनके धीमान ;--पाकिस्तान के भारत के खिलाफ चले वर्षो पुराने आतंकबाद का मुंहतोड़ जबाब मोदी सरकार ने दिया तो भारत में दिवाली से पहले ही दिवाली का जश्न शुरू हो गया ! और दुनिया भर में आतंकबाद की जड़ पाकिस्तान बेनकाब हो गया । इस ख़ुशी के मौके पर और अधिक जानकारी देते हुए आल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय उपप्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना ने पीओके  में घुस कर आतंकी कैंप बर्बाद करके तकरीबन 40 आतंकियों को मार गिराने की ख़ुशी में मनीमाजरा में देश प्रेमियो ने भारतीय सेना और भारत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये और मिठाई बाँट कर अपनी ख़ुशी व्यक्त की । इस अवसर पर पर बलजीत ढिल्लों जसपाल सिंह, टोनी,  हिमांशु शर्मा, नरेश रना, जीत, मणि, हरिंदर ढिल्लों, साहिल, गोला पहलवान , सुशिल जैन, मोहमद यूनस के इलावा स्टालिन जिम के युवाओं ने भाग लिया।और अपने देश के 25 पैरा कमांडोज सहित सेना और सेना नायकों का दिल से धन्यवाद किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99389

+

Visitors