नेता और मीडिया अभी भी नहीं बदले ; अरुण जेटली
ओडिशा ; 2 दिसम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया, प्रस्तोता ;—-
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर होने वाली रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में नेता व मीडिया नहीं बदले, इसके अलावा हर कोई बदल गया है। जेटली ने कहा कि मीडिया सिर्फ हर परिस्थिति के कठोर हिस्से को दिखाती है। इसके समाजिक -आर्थिक आयामों को नहीं दिखाती।
ओडिशा में आयोजित ‘मेक इन ओडिशा’ कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश के पत्रकार हर परिस्थिति का सिर्फ स्याह पक्ष देखते हुए उन फैसलों से होने वाले सामाजिक व आर्थिक पक्ष पर ध्यान नहीं देते। साथ ही वे इन फैसलों के लागू होने वाली दिक्कतों पर भी ध्यान नहीं देते।
मीडिया से सवाल करते हुए जेटली ने कहा कि 1947 के वक्त आज का टीवी मीडिया होता तो पीड़ा दिखाता या आजादी दिखाता? उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल करेंसी बढ़ेगी और सरकार के इस अहम फैसले से देश में ईमानदार को लाभ मिल रहा है।[साभार एस 4 एम् ]