पंजाब हिमाचल बोर्डर पर दिखे संदिग्द ,पहाड़ियों में चलाया सर्च अभियान

Loading

पठानकोट ; 2 दिसम्बर ; कँवल रन्धावा /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—–पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद आज एक बार फिर से माहोल त्नाबपूर्ण हो गया जब पंजाब और हिमाचल सिमा पर एक शख्स द्वारा कुछ संदिग्द व्येक्ती देखे गए !  जिसकी सुचना उसने पंजाब पुलिस को दी !  पंजाब हिमाचल प्रदेश सीमा  होने के कारण पंजाब व्  हिमाचल प्रदेश दोनों की पुलिस फ़ोर्स द्वारा इकठे तौर  पर चक्की खडड के साथ लगती पहाड़ियों में सर्च अभियान चलाया गया !  इस मोके पर डॉग स्कॉड और स्वेत टीम ने भी चक्की खडड के साथ लगती पहाड़ियों को खगाला। बता दे की ये व्ही जगह जहां पर पुलिस द्वारा दो महीने पहले भी जहां शकी व्येक्ती देखे होने की बात को लेकर सर्च अभियान चलाया था।और अब फिर उसी जगह पर दुवारा देखे जाने की बात को लेकर पुलिस सतर्क हो गयी है ! -इस बारे में एसएसपी  पठानकोट के साथ जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि  हमें एक शख्स ने जानकारी दी थी !कि  उसने जहां कुछ संदिग्द देखे है जब हमने जाँच की तो जिस शख्स ने बताया वह दारू  पिए हुए था ! लेकिन हमने उसकी दी गयी सुचना पर तुरन्त हिमाचल पुलिस के साथ सर्च शुरू कर दी उन्होंने बताया कि वह शख्स ठीक से  बोल भी नही सकता !  फिलहाल पुलिस के अफसरों के अनुसार “हमें अभी तक कुछ खास नही मिला है” ! ये सर्च सांझे स्तर पर एचपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने छेड़ा ! अभियान में स्निफर्स डॉग्स  और श्वेत टीम ने खूब पसीना बहाया ! पब्लिक को सूचित करके सतर्क किया गया है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124771

+

Visitors