बधाइयां ही बधाइयां, कहीं दम्पति तो कहीं बिटिया जिओ जी जान से

Loading

बधाइयां ही बधाइयां, कहीं दम्पति तो कहीं बिटिया जिओ जी जान से

चंडीगढ़ ; 15 दिसम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया /आरके शर्मा विक्रमा ;—–जिंदगी का हर पल कीमती और किफायती होती है बशर्ते की उसको जिंदगी की ही माक़िफ़ जिया जाये ! और अगर ये असल जिंदगी के पल कृतिम रूप से भी सँजोये जाएँ फिर तो खुश के ये पल सोने पे सुहागे जैसी बात बन जाती है ! अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया ने इस बारे में एक पहल करके सबकी ख़ुशी को चिरस्थायी स्मृति बनाने का बीड़ा उठाया है ! पहली बधाइयां  मिस्टर एंड  मिसेज मीरा शर्मा की लाडली बिटिया प्रिया शर्मा को उनके हैपी बर्थडे पर अल्फ़ा न्यूज इंडिया की ओर से शत शत मुबारिक हों ! खूब खुश रो समृद्धि यश कीर्ति और संयम शिक्षा संस्कार पाओ ! मातापिता का नाम और वंश की मर्यादा बनाएं रखें ! मीरा शर्मा चंडीगढ़ प्रदेश की भाजपा उपप्रधान महिला विंग हमेशा खुश रहते हुए पार्टी और परिवार के प्रति अपनी जवाबदेही बनाये रखती है ! प्रिया शर्मा को भी ये ही संस्कार परम्परागत परिवहन करने होंगे ! 
                                                           दूसरी, बधाइयां सतीश चन्द्रा शर्मा जी [सीनियर सिटीजन्स ] दम्पति को दिल से मुबारिक हों !  बुजुर्ग जोड़ी का साया उनके परिवार और उनके अनेकों शुभचिंतकों पर हमेशा बना रहे !

ये दम्पति जल्दी ही अपनी गोल्डन जुबली मनाये और सब को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से निहाल करेगी और समाज मानवता को नई सोच दिशा दें ! इसी मंगलकामना के साथ अल्फ़ा न्यूज इंडिया अपनी मंगलकारी कामनाएं भेंट करती है और स्वस्थ दीर्घायु की भी भगवान से विनय करती है ! सतीश चन्द्र शर्मा जी ग्रुप हाऊसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी वेलफेयर काउन्सिल चंडीगढ़ के चेयरमेन हैं और खूब सक्रिय रहकर सोसायटी की सेवा में कार्यरत हैं ! बहुत ही पॉजिटिव सोच के धनी सतीश चन्द्रा शर्मा  जी को शादी की ये नायब हसरतों यादों वाली वर्षगांठ दिल से मुबारिक हो !    
=====८८८८८८८८८ ======== *******===============
दोस्तों, सुधि पाठकों के परिजनों के लिए विवाह वर्षगांठ और जन्मदिन और अनेकों ख़ुशी के अवसरों पर बधाइयां देने के लिए फोटो और जानकारी सांझी करने के लिए तुरन्त सम्पर्क करें  और अपने ख़ुशी और यादगार पलों को अपनों से साँझा करें। ..   अल्फा न्यूज इंडिया 9463986540 व् 9872886540 व्हाट्सएप या alphachd@gmail.com पर 24×7 सेवा उपलब्ध है। ..तो करें काल और पाएं ख़ुशी का उपहार ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151258

+

Visitors