कुरुक्षेत्र/बाबैन : 15 दिसम्बर : राकेश शर्मा / अल्फ़ा न्यूज इंडिया :— स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू करवाने व किसानों को कर्ज मुक्त करने की मुख्य मांगों को लेकर भाकियू ने बाबैन विश्राम गृह में सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान लाल ङ्क्षसह चकचानपुर ने की। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 6 मार्च को कैथल के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित किसान बचाओ रैली को कामयाब बनाने के लिए ब्लॉक बाबैन के भाकियू पदाधिकारियों की डयूटियां लगाई गई। इसके साथ ही अजैब सिंह बडतौली को जोन प्रधान नियुक्त किया गया। कृष्ण कलालमाजरा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस रैली को कामयाब करने के लिए रैली में बढ चढ कर पहुंचें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के साथ अपने भाषणों में तथा जींद में आयोजित किसान महापंचयात में स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू करने बारे लिखित रूप से वायदा किया था अब सरकार यह रिर्पोट लागू करने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा घाटे में चल रहे उद्योगों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो कर्ज के बोझ तले दबे किसान का कर्ज माफ करने में देरी क्यों की जा रही है। इस रैली में प्रदेश के छह किसान संगठन हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा करके किसान को कर्ज मुक्त नहीं करेगी तक तक किसानों का संर्घष जारी रहेगा।