आखिर कौन है विधायक ठाकुर के खून का प्यासा

Loading

चंडीगढ़ शिमला 15 अप्रैल मार्च 2025 हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा — आखिरकार कौन और किस लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर के खून का प्यासा बना हुआ है। कारण तो कोई खास ही गहरा है। तभी ठाकुर पर पिछले साल 23 फरवरी को और इस साल 14 मार्च को जानलेवा हमला हुआ है। गनी मत रहा कि जान बच गई है और शिमला के अस्पताल में आईजीएमसी में इलाज चल रहा है उनके गनमैन के पेट में भी गोलियां लगी है। हमला बरौनी ने गोलियां ठाकुर के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। विधायक बंबर ठाकुर के सीने और पीठ पर गोलियां लगी हैं। हमले में कुल 12 राउंड गोलियां चलाई गई उनके गनमैन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रेस पब्लिक सब जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेसी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने ऐसा कौन सा जुर्म किया है कि हमलावर उसको मार कर ही दम लेना चहता है। ऊपर से हिमाचल में कांग्रेसी सरकार सत्तारूढ़ है। कौन उनको अपने रस्ते से हटाना चाहता है। सभी इस सवाल के पीछे व्यस्त हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

276389

+

Visitors