सुकमा में शहीद हुए सैनिको को स्थानीय लोगो ने दी श्रदांजली

Loading

पठानकोट ; 25 अप्रैल ; कंवल रंधावा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;—-……दिन व् दिन भारतीय सेना पर आतंकी हमलों की गिनती में इजाफा ही रहा है फिर चाहे बात श्री नगर में स्थानजय लोगो द्वारा फ़ौज के साथ किये जा रहे दुर व्यवहार की हो जा फिर सुकमा में हुए नक्सली  हमले की जिसमें भारतीय फ़ौज के 25 जवान शहीद हो गए जिसके चलते देश भर में आक्रोश की लहर है और लोगों ने केंद्र सरकार को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मुँह तोड़ जवाब देने की अपील की है यही नहीं आज पठानकोट के कुछ लोगो की और से शहीदी स्मारक पर सुकमा में शहीद हुए जबानो को श्रदांजलि के पुष्प अर्पित किये !!
..इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगो ने कहा कि आए दिन भारतीय फ़ौज जोकि भारत की सरहदों की सुरक्षा करती है तांकि भारत के लोग चैन की नींद सो सकें। उन्होंने कहा ऐसे भारतीय सेना के साथ जो श्री नगर में दुर व्यवहार हो रहा और सुकमा में जो नक्सली  हमला हुआ है उसमें हमारे जो सैनिक शहीद हुए हैं हम उन्हें नमन करते हैं और केंद्र सरकार से अपील करते है कि ऐसे नक्सलियों  को मुंह तोड़ जवाब दिया जाये !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148133

+

Visitors