सीएम घोषणाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी होंगे सस्पेंड:सुधा

Loading

सीएम घोषणाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी होंगे सस्पेंड:सुधा  

कुरुक्षेत्र  : 22 मई : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;————थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणओं में लापरवाही बरतने और बिना वजह समय पर  पूरा न करने वाले अधिकारियों का सरकार की तरफ से सस्पेंड किया जा सकता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं कुरुक्षेत्र के विकास कार्यो और मुख्यमंत्री घोषणओं की प्रगति रिपोर्ट भी कुरुक्षेत्र में आकर ही स्वयं समीक्षा भी करेंगे। 
थानेसर विधायक सुभाष सुधा सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं व शहर में चल रही परियोजनओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा पश्ुाधन विकास डिप्लोमा कालेज, सरकारी कालेज खोलने के बजाए निजी पंजीकृत समितियों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित करने, गांव भिवानी खेडा में 10 एकड भूमि पर प्रस्तावित कालेज खोलने, गांव पलवल में जिला पश्ुा चिकित्सालय अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की रिपोर्ट के बारे में फीडबैक ली। इसके अलावा पंचायत विभाग से डेरा बाजीगर में सडक नवनिर्माण, शिक्षा विभाग से स्कूलों को अपग्रेड करने, पर्यटन विभाग से ज्योतिनगर में 4 करोड की लागत से बनने वाले सूरजकूंड तीर्थ, श्री कृष्णा सर्किट,सिचांई विभाग से ब्रह्मसरोवर तक निरंतर जल प्रवाह व बिजली विभाग से शहर व गांवों में चल रहे कार्यो की रिपोर्ट हांसिल की है। 
थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिचंाई विभाग व अन्य कई विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो सहन नहीं किया जाएगा। कोई भी अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सहजता से न ले बल्कि गंभीरता से काम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबधित विकास कार्यो की रिपोर्ट 1 दिन के अंदर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक को सौंपना सुनिश्चित करें ताकि इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके। उन्होंने जिला खेल अधिकारी से द्रोणाचार्य स्टेडियम, पलवल में बनने वाले 20 एकड में स्टेडियम की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछा और कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर काम करना सुनिश्चित करें अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करना सुनिश्चित करें और कहा कि 30 मई तक अपने-अपने विभाग के विकास कार्यो की रिपोर्ट को अपटूडेट रखे ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष सही आकंडे प्रस्तुत किए जा सके। इन आंकडों में जरा सा भी गडबडी पाई तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस पर्यावरण दिवस पर सभी अधिकारी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के विशेष अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। इतना ही नहीं हुड्डा विभाग के अधिकारी सेक्टर 7,3,2,व अन्य सेक्टरों में ग्रील लगाने के कार्य और ग्रीन बेल्ट व पार्को के सौन्दर्यकरण के कार्यो को 7 दिनों के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90366

+

Visitors