समर जूनियर गोल्फ दस दिवसीय कैंप पहली जून से ; सचिव बैदवान
चंडीगढ़ ; 22 मई ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—– स्थानीय चडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन आगामी पहली जून से दस दिवसीय समर जूनियर गोल्फ कैंप का आयोजन किये जाने संबंधी घोषणा कर्नल सेवानिवृत एचएस बैदवान [वीएसएम]सेक्रेटरी ने करते हुए मीडिया पर्सन्स को आगे जानकारी दी कि ट्रेनीज़ बेसिक जानकारी लेते हुए गोल्फ खेल में उम्दा नाम कमा सकते हैं ! कैंप सवेरे 09-00 बजे से एक घंटे के प्रतिदिन के लिए आयोजित किया जायेगा ! सीजीए ही सभी प्रशिक्षण लेने वालों के लिए बॉल्स और अन्य उपकरण आदि मुहैया करवाए जायेंगे !
महेश कुमार क्लास ऐ टीचिंग प्रोफेशनल कैंप में प्रशिक्षण देंगे ! और सर्वर हुसैन एंड राजिंदर सिंह को भी सहयोग देते हुए कैम्प में प्रशिक्षुओं को कुशलता के गुर और गुण सिखाएंगे ! अंतिम दिन यानि दस जून को सभी प्रशिक्षुओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ! अधिक जानकारी के लिए महेश कुमार से 9876119536 पर कर्नल रिटायर्ड एचएस बैदवान [वीएसएम] सचिव के मुताबिक सम्पर्क और कैंप की बुनियादी जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं !
बताते चलें कि चंडीगढ़ गोल्फ एसो० हर वर्ष की भांति हर मर्तबा भी गोल्फ सिखने वाले बच्चों के लिए निशुल्क कैंप आयोजित करती है और अंत में प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को इनाम देकर भी सम्मानित करती है !
सुखबिंदर सिंह ने सीजीए के अथक प्रयासों के बारे में बताया कि जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट 2014 में खेला गया था और जयवीर संधू और लखमेहर ने सीजीए जूनियर गोल्फ में नाम कमाया था !