युवक से नकली पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड हुआ बरामद

Loading

पठानकोट ; 22  मई ; कंवल रंधावा ;—— बरमा देश के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इसके कब्जे से नकली पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड  बरामद किया ! ये विदेशी  2008 में भारत की सरहद  में दाखिल हुआ था !  पुलिस और सुरक्षा एजंसियां मिलकर खूब गहराई से और अनेकों एंगल्स से  पूछताछ करने में जुटी हैं ! पुलिस इस केस को जासूसी मामले को लेकर भी आशंका के चलते जाँच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ! पुलिस इससे ये भी ज्ञात करेगी कि इसके और कितने साथ काम करने वाले भारत में हैं और किन किन लोगों के ये सम्पर्क में है ! जिला पुलिस के थाना सुजानपुर की पुलिस ने गाँव माधोपुर से गुप्त सुचना के आधार पर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो बर्मा  देश का होने के बावजूद भारत में लाला खान पुत्र अब्दुल खान वासी माधोपुर के नाम से अवैध तरीके से रह रहा था !इसके पास से भारत का पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद किया गया है ! जो की जाली है !पुलिस ने इसको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है  ! फ़िलहाल पुलिस और सुरक्षा एजंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है दौराने पूछताछ आरोपी का असली नाम सैयदल अमीन पुत्र सोना अली गाँव कूइरबिल,वर्मा देश पता चला है और ये भी पता चला है की ये 2008 में भारत की सिमा में दाखिल हुआ था पुलिस को शक है की ये कहीं जासूसी तो नहीं कर रहा था कियोकि जहां पर ये रह रहा था वहां से सेना का केम्प भी कुछ ही दुरी पर है जिसके बारे में पुलिस पूछताछ में जुट गई है ! सब बातो का खुलासा एस एच ओ सुजानपुर ने किया उन्होंने कहा की हम इस से पूछताछ कर रहे है ये 2008 में भारत की सिमा में दाखिल हुआ  ये भी पता कर रहे है की कही ये जासूसी तो नहीं करता था !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92253

+

Visitors