कुरुक्षेत्र क्राइम कॉर्नर ; महिला के साथ छेडछाड का मामला दर्ज

Loading

गांव ध्यानगला से एक भैस चोरी

कुरूक्षेत्र  :23 मई :  राकेश शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-थाना लाडवा के अंतगर्त भैंस चोरी का मामला दर्ज किय गया। पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश पाल पुत्र राम रत्तन वासी ध्यानगला ने बताया कि दिनांक 18-5-17 को उसके घर में बने यार्ड से अज्ञात चोरों ने एक भैंस चोरी कर ली है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।
कुरूक्षेत्र ; 23 मई :-  राकेश शर्मा ;——थाना झांसा के अंतर्गत छेडछाड का मामला दर्ज किया गया । जिसमें पुलिस को दी अपनी शिकायत में किरण बाला पत्नी अशोक कु मार वासी झांसा ने बताया कि दिनांक 21/22-5-17 कीे पवन कुमार पुत्र पूर्ण चन्द वासी झांसा जबरदस्ती उसके घर मे घुस गया और उसके साथ मार पीटाई कि और छेड-छाड की । जिसपर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर जॉच आरम्भ कर दी है। 
गुमशुदगी के दो मामला दर्ज:-
कुरूक्षेत्र 23 मई :-  राकेश शर्मा ;—-थाना शाहाबाद के अतंगर्त गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। जिसपे पुलिस को दी अपनी शिकायत मे मदन लाल पुत्र नराता राम वासी शुरखपूर ने बताया कि दिनांक 15-5-17 को उसका लडका संदीप कुमार अचानक घर से गायब हो गया । जिसकी उन्होने अपने तौर पर हर जगह तलाश की पर उसका कही कोई पता चल सका है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लडके की तलाश शरू कर दी है। 
एक अन्य मामले मे थाना पहेवा में पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनोज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी मॉडल ट ाऊन पेहवा ने बताया कि दिनांक 21-5-17 को उसका साला पेहवा से अचानक गायब हो गया है जिसकी उन्होने अपने तौर पर हर जगह तलाश की पर उसका कही कोई पता नही चल सका है । जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91037

+

Visitors