
जैसलमेर : 4 सितम्बर : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-जैसलमेर एसबीके कॉलेज में चारों पदों पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने जीत दर्ज करते हुए नए इतिहास की इबारत बना डाली ! एसबीके कॉलेज अध्यक्ष बने दुर्जन सिंह 130 वोट से जीते ! वहीँ, महिला कॉलेज में हर्षिता बलानी ने बाजी मारी और अच्छे अंतराल से 171 से जीती !वहीँ, राजकीय महाविद्यालय पोकरण में जितेंद्र माली ने जीत हासिल की !
महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कई वर्षो से जीत की राह देख रही एबीवीपी ने इस मर्तबा तो सभी सीटो पर विजय दिलवाकर एक बार फिर इन तीनो व् इनके विरोधी दलो से जितने के साथ अपनी पार्टी के अंदर के लोगो से भी लड़ना था ! महिला महाविद्यालय में 1998 में बनी अध्यक्ष सुधा पुरोहित ने कमान सभली और सब को परास्त कर दिखाया ! एक बार और वही एसबीके कॉलेज में एक बार फिर जीबीएम ग्रुप को विजयी दिलवाई लालूसिंह सोढा व् ग़ांधी व्यास ने विरोधियों को करारा झटका दिया ! वहीँ पोकरण राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी को फुल स्पोर्ट किया !
किशोर सोलंकी ने विजय का सेहरा अपने दल के नेता के सर बाँधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी!