विश्वनाथ शर्मा जहाँ भी हों तुरंत घर आएं, सभी हैं परेशां, किसी को मिले तो करें सूचित 9463986540
चंडीगढ़ /पंचकूला ; 2 सितम्बर ; पंचकूला के गांव रैली [सेक्टर 12 ऐ ] के निवासी पंडित विश्वनाथ शर्मा जोकि पंजाब इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़ से रिटायर्ड हैं, बीती रात शुक्रवार तकरीबन 9–10 बजे के बीच घर से बिना कुछ कहे निकले जो खबर लिखे जाने तक घर नहीं पहुंचे हैं ! विश्वनाथ शर्मा अपने दो बेटे संदीप शर्मा और बेटे राकेश शर्मा काका अपने परिवारों के साथ इक्क्ठे रहते हैं ! बढ़ती आयु के चलते दिमागी तौर पर भी थोड़ा परेशान बताये गए हैं ! चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोलरूम पर 2741900 पर इस संबंधी पूरी जानकरी दी गई और पुलिस की ईमेलों पर भी जानकारी दी गई है ! जिस भी सज्जन को कहीं मिले तो तुरंत परेशान हाल परिवार को सूचित करें ! चंडीगढ़ में 9463986540 और पंचकूला में 941-89–535-79 पर सूचित करें और परेशान विश्वनाथ शर्मा पर भी तब तक निगरानी रखें जब तक पुलिस और उनक परिवारजन आ न जाएँ! सुचना पुलिस कंट्रोल रम को 100 / 01722741900 /01722744100 और 01722749194 पर भी सूचित करें !