जलांधर से प्रकाशित दैनिक अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार को टीपीसी की श्रद्धांजलि
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रमा ;— जलांधर से छपने वाली एक समाचारपत्र पंजाब केसरी के चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सांघी का निधन होने की खबर मीडिया जगत में शोक की सबब बनी ! राकेश सांघी के परमस्नेहि मित्र और अर्थ प्रकाश के मुख्यसंपादक महावीर जैन के मुताबिक राकेश सांघी जी का कैंसर बीमारी से लोहा लेते हुए देहवसान हुआ ! मीडिया जगत और पंजाब केसरी ने इक दिग्गज पत्रकार खो दिया ! ट्राइसिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस क्षति के बारे में गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतू भगवान से विनती भी की ! कार्यालय पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य एकत्रित हुए और दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि अर्पित की ! राकेश सांघी बीसीसीआई [क्रिकेट बोर्ड] के स्कोर रिकॉर्डिस्ट के नाते भी जाने जाते हैं ! शोक व्यक्त करने वालों में राजेश पठानिया राजेश नरेश मलकानी आशीष व् संजीव रामपाल वीरेंद्र रावत रूबी सिंह सरबजीत पंधेर जसपाल सिंह नलिन आचार्य विनीत कपूर इंद्रजीत सिंह संतोख सिंह ताया जगमोहन बावा जसबन्त सिंह राणा करनैल सिंह राणा डॉ विक्रमजीत सिंह सौरभ पराशर मुकेश संगर और हरदेव सिंह चौहान श्रीकान्त आचार्य अरविन्द वाजपेयी संजीव पंगोत्रा डॉ सुमित सिंह श्योराण सुशीलरज संदीप कुमार अनिल राय संजय शर्मा कुर्ल अश्वनी शर्मा योगेंद्र त्रिपाठी अनूप हेमंत मनोज अप्रेजा अमित गौतम बीड़ी पुजारी सजन शर्मा एमपीकौशिक केवल सिंह राणा जीएस नियमियाँ विजयकुमार सुनील शर्मा बिल्ला पूजा वर्मा पूजा गोयल एचएस चौहान विनोद कुमार अंकुर अग्रवाल अंकुश महाजन सुशिल गंभीर दिनेश गोयल आर हांडा रविशर्मा अजय जलांधरी हिलेरी विक्टर केशव विनोद कुमार अमित सेठी हरबंस सिंह एसएस सोढ़ी और आरजे मीनाक्षी व् आरजे मानव आरजे जस्सी सहित बानो पण्डिता सर्वप्रिय निर्मोही राजा विक्रान्त पूर्व पत्रकार और माजूदा पवित्र सिंह आइआइआर पीआईबी सहित अहमद इन्फॉर्मेशन ऑफिसर पीआईबी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए मौन भी रखा !