पंचकुला / चंडीगढ़ : 15 नवम्बर : ( अल्फ़ा न्यूज इंडिया ) :—-हरियाणा एज्यूकेसन
मिनिस्ट्रीयल सटाफ असोसिएशन ( हेमसा ) सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शिक्षा निदेशक की तानाशाही के विरोध मे शिक्षा सदन पंचकुला पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया राज्य प्रधान संदीप सांगवान ने प्रदेश भर से आये हेमसा के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा मंत्री से लेकर निदेशक के दफ्तर तक बढ़ते राजनीतिक दखल भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार के चलते फील्ड मे काम करने वाले मिनिस्ट्रिय्ल स्टाफ की मुशकिलों को बढा दिया है एक साल मे तीस अधीक्षक कि पदोन्नति जानबूझ कर लटका रखी है l कर्मचारी बिना पदोन्नति के रिटायर किये जा रहे हैं l इसी प्रकार उपाधीक्षक . सहायक की पदोन्नति सालों से लम्बित पड़ी हैं l राजनीतिक दखलंदाजी पर लिपिको को दूर दराज बदला जा रहा हैं निदेशक जानबूझ कर हेमसा की महिला पदाधिकारी को तंग कर रहे l शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले अधिकारियों को इनाम दिया जा रहा हैं l