माँ सरस्वती पूजा उत्सव बढ़ी धूम धाम से मनाया गया ” राजेश चौधरी

Loading

पूर्वांचल विकास महासंघ ने माँ सरस्वती पूजा उत्सव बढ़ी धूमधाम से मनाया : राजेश चौधरी 



चंडीगढ़  : 22 जनवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया /अजितझा ;—-स्थानीय गाँव  बहलाना में माँ सरस्वती पूजा उत्सव का आयोजन किया गया  ।  सुबह माँ सरस्वती पूजा की गयी ! बाद में अटूट  भंडारा का आयोजन  भी किया ।  शाम को जागरण कराया गया !  गायक वीरेंदर सिंह ने सुरीली आवाज़ में माता के भजन गाये ! आस्थावानों ने माता के भजनो का  खूब मन चित लगा कर के आनंद लिया । पूर्वांचल विकास महासंघ अध्यक्ष  व कांग्रेस आई के स्थानीय महासचिव  राजेश चौधरी ने बताया कि  माँ सरस्वती पूजा उत्सव  हर साल खूब  धूम धाम से मनाया  जाता है ! इसी क्रम को यथावत रखते हुए पूर्वांचल विकास महासंघ महासचिव  घनश्याम चौधरी , नंदन मिश्रा , चिंटू मिश्रा , राजेश सिंह , संत कुमार यादव , हेमनारायण झा , जय राम शुक्ला , प्रकाश मिश्रा , दुर्गानंद ठाकुर , सतीश मिश्रा , सुमन कुमार , संजय झा ,श्री हरी तिवारी , सुरेंदर , गोपाल , नवल ठाकुर , बबलू  , प्रकाश कुमार , रोशन मिश्रा , जिद्दी सिंह  आदि ने मिल जल कर सहयोग किया !  मुख्यातिथि भाजपा के  मुकेश राय, कांग्रेस आई से मनीष बंसल , कांग्रेस महामंत्री शशिशंकर तिवारी   आदि ने माँ शारदा के श्रीचरणों में हाजिरी लगवाई और सबको इस पुनीत पर्व की बधाइयां दीं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90368

+

Visitors