चंडीगढ़ /अबोहर ; 24 जनवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया/धर्मवीर शर्मा राजू ;---- कहते हैं कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है तो उसके साथ ही शरीर में भी कई तरह के बदलाव होने लगाते हैं। इसलिए ठीक समय पर शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन वहीं बॉलीवुड में तो यह हमेशा से परंपरा रही है कि यहां के स्टार काफी लंबे समय तक शादी ही नहीं करते हैं।सलमान खान 50 साल की उम्र पार करने के बाद भी कुंवारे हैं। लेकिन इन एक्ट्ररो में केवल सालमान ही नहीं बल्कि कुछ हीरोइनें भी हैं जो ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी अब तक कुंवारी है। तो आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसो के बारे में बताने जा रहें हैं।सुष्मिता सेन- मिस यूनिवर्स सुमिष्ता सेन ने अभी हाल ही में अपना 42 वां बर्थडे मनाया है। बॉलीवुड में एक सफल पारी खेल चुकी सुष्मिता सेन सामाजिक कार्यो से भी जुड़ी रहती हैं। जबकि उन्होंने शादी नहीं कि है लेकिन फिर भी उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। सुष्मिता का नाम कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ा लेकिन फिर भी इनकी शादी नही।नगमा- सलमान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी नगमा भी अभी तक कुवारी हैं।42 वर्षीय नगमा, सलमान के साथ फिल्म बागी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम किया था फिलहाल राजनीति में सक्रिय नगमा ने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है। तब्बू-तब्बू ने भी अभी तक शादी नहीं कि है। एक वक्त था जब कहा जाता था कि तब्बू का अफेयर अजय देवगन के साथ है। बता दें कि तब्बू ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि अजय के कारण ही उनकी शादी नहीं हो पाई है। 46 साल की तब्बू भी सिंगल है।नरगिस :नरगिस फखरी 38 साल की हैं और अभी भी सिंगल हैं। हालांकि, एक्टर उदय चोपड़ा के साथ उनके अफेयर के किस्से भी खूब सुनने को मिले।अमीषा पटेल :अमीषा पटेल 41 साल की हैं और सिंगल हैं। ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अभी तक शादी नहीं कि है।