चण्डीगढ़ ; 4 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को लेकर चण्डीगढ़ यूथ कांग्रेस ने आज सेक्टर 34-35 के चौक पर प्रोटेस्ट किया। यूथ कांग्रेस प्रधान बिंदु ठाकुर ने कहा कि आम बजट मोदी सरकार की चार साल की नाकामियों की हताशा का दस्तावेज है। पूरे चार वर्ष देश की जनता को जुमलेबाजी से बहकावे में रखने के बाद नरेन्द्र मोदी व उसकी टीम को अहसास हो गया है कि 2019 में कोरी नाटकबाजी व जुमलेबाजी से चुनाव जीतना आसान नहीं है। यह बजट उसी का नतीजा है। यूथ लीडर सुनील यादव ने कहा कि यह बजट किसी भी मायने में जन कल्याणकारी नहीं है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा महज छलावा है। बजट बेरोजगार युवकों के मुंह पर तमाचा है। प्रोटेस्ट में महासचिव शैंकी व नवदीप सिंह, सौरभ, विनायक बंगिया, विनी मलिक, अंशुल, रूबल, प्रवेश, अखिल, नोनी. कपिल, आशु, सुनील राजपूत, दलजीत लोचमा, माहि, नवाब, तिलक , रितिक बंगिया, करण, प्रबल आदि ने भी भाग लिया ।