वर्ल्ड रेडक्रॉस डे की मंगलकारी बधाई, इंसान को इंसान हो सहाई

Loading

वर्ल्ड रेडक्रॉस डे की मंगलकारी बधाई, इंसान को इंसान हो सहाई

चंडीगढ़ ; 8 मई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–दुनिया आज रेडक्रास दिवस मना रही है ! विदेशों में इसको मानवीयता से जोड़ कर देखा जाता है सो इसके सेलिब्रेशन में विदेशी लोग किसी चीज की  नहीं रहने देते हैं ! सब के ख़ुशी सुखी जीवन के लिए बहुत कुछ कर गुजरने वाले इंसानी रश्तों के पुरोधाओं की नमन है !  आप सब के छोटे से प्रयास से इक अमूल्य जीवन बच जाये तो बोलो और जीवन में क्या हासिल करना चाहते हो ? ये विचार समाजसेवा और मानवीय जीवन की सेवा में हमेशा तत्पर रहते पंडित रामकृष्ण शर्मा ने हमारे संवाद देता से सांझे किये ! श्री शर्मा ने  आगे कहा कि आप के दिल के कोने में छोटी सी दया  ही किसी को भरपूर ताकत जीने के लिए बन जाती है ! तो आओ सब मिलकर इंसान और निरीह जीवों पर दया करते हुए  करें ! जख्मी होने पर उनकी मरहमपट्टी करें ! भूखों अन्नजल दें ! सोने के लिए बिस्तर और सब से ज्यादा उनपर दया भाव रखें ! तभी वर्ल्ड रेडक्रास डे अपनी सार्थकता हासिल करेगा ! आज वर्ल्ड रेडक्रास डे पर दुखियों बीमारों और अपाहिजों की  जरूर एक कदम चलें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

149427

+

Visitors