मल्टीपर्पज कैम्प में हर उम्रदराज ने उठाया खूब लाभ

Loading

 चंडीगढ़ ; 4 फरवरी ; एनके धीमान /करणशर्मा ;— भगवान  वाल्मीकि मंदिर दादु माजरा कॉलोनी में चंडीगड़ अनुसूचित जातियों व मनोउरीरटी फाइनांस डेवलपमेंट कार्पोरेशन की और से श्री नरेन्द्र चौधरी निदेशक(गेर सरकारी) की अध्यक्षता में एक लोन व पेंशन, फ्री कोर्स का केम्प लगाया गया ! 
 जिसमे की विधवा पेंसन,बुढ़ापा पेंशन,सीनियर सिटीजन के  सुविधा विद्यार्थियों के लिये फ्री कोर्स  जैसे फ़ैसन डिजाइन इंग,टेलरिंग, कंप्यूटर कोर्स ,ब्यूटी पार्लर और छोटे छोटे स्वयम रोज़गार को प्रेरित करने के लिये लोन की सुविधाएं के लिये कैम्प लगाया गया ! 
    इस केम्प में श्रीमति फार्मिला सिंह ( वार्ड पार्षद) मलकीत सिंह (पार्षद) अध्यक्ष अकाली दल चंडीगढ़ शिप्रा बंसल(मंनोनित पार्षद) ने भाग लिया श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा सोशल वेल्फ्रेर फाइन्सल कारपोरेशन  की और से  विधवा महिलाओं की बचिओ की शादी के लिये शगुन योजनाओ के तहत  दो बचिओ की शादी पर 40 हजार शगुन योजनाओं का प्रवधान है उन्होने ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस कैम्प में दादु माजरा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे की 24 लोगों ने स्वयम रोज़गार के तहत लोन के लिए अप्लाई किया व 25 लोगो ने विभिन्न तरह के कोर्सेज के लिये अप्लाई किया ! 
   श्री चौधरी ने बताया कि कॉलोनी निवासियों में  अत्यधिक जोश व ख़ुशी का माहौल देखा था इस केम्प में कई गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया श्रीमति रेनु बाला निदेशक (गेर सरकारी)  सवामी श्री चंद्र पाल अनार्य,श्रीमति ममता डोगरा,श्री गौतम मित्तल, धर्मेंद्र सूद,संत लाल,पिशोरी लाल,श्रीमती निर्मला, श्रीमति छिंदर, श्री महावीर, श्री प्रेम पाल चौहान, श्री अनिल कुमार श्री लखवीर, श्री चौधरी ने कहा कि भविष्य में ऐसे केम्प शहर के हर कोने में लगाने के लिये प्रयास करेंगे और उन्होंने विषेस तोर पर बोर्ड की निदेशक श्रीमति निशु सिंगल जी का भी धन्यवाद किया और आशा जताई कि भविष्य में भी बोर्ड के साथ मिलकर चंडीगड़ निवासियों की सेवा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92290

+

Visitors